प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा और समर्पण अभियान चलाएगी भाजपा : नंदा
शिमला, भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा और समर्पण अभियान के रूप में मनाएगी भाजपा यह बात भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने शिमला में मीडिया से बात चीत करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 अक्टूबर 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी उसके उपरांत 2014 में वह भारत के प्रधानमंत्री बने थे। भजापा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को सेवा और समर्पण अभियान के रूप में 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक मनाएगी।
इस अभियान के अंतर्गत भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार अनेकों सेवा कार्यों का आयोजन करेगी।
उन्होंने बताया सभी प्रदेश तथा जिला कार्यालयों पर माननीय प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की प्रदर्शनी लगायी जाय ।
भाजपा के सभी नेतागण प्रत्येक मंडल पर दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरित करें । जिला स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगेंगे । प्रत्येक जिले में गरीब बस्तियों , अनाथालयों , अस्पतालों एवं वृद्धाश्रम में जाकर फलों का वितरण किया जाएगा । अनुसूचित जाति मोर्चा , जनजाति मोर्चा तथा अन्य पिछड़े मोर्चे की प्रभावी भूमिका हो । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मुफ्त में राशन बैग का वितरण व्यापक स्तर पर किया जाएगा , महिला मोर्चा की कार्यक्रम में प्रभावी भूमिका हो । युवा मोर्चा द्वारा सभी जिलों में रक्त दान शिविर आयोजित करेगा । सभी मंडलों पर स्वच्छता के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।