Himachal Tonite

Go Beyond News

भाजपा शक्तिकेंद्र स्तर पर मनाएगी योग दिवस : राम सिंह

1 min read

शिमला, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं योग दिवस के प्रदेश संयोजक राम सिंह ने पत्रकारों को संबोधित कराते हुए कहा कहा की कल दिनांक 21 जून 2022 दिन मंगलवार प्रातः 5:00 बजे सम्पूर्ण हिमाचल प्रदेश में शक्तिकेंद्र स्तर पर योग कार्यक्रम संपन्न होने जा रहा है ।
उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन से पूरे देश में यह कार्यक्रम संचालित किया जाएगा जिसमे भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय व राज्य स्तरीय समस्त कार्यकर्ता , नेतागण व पूरे देश की आम जनता के साथ सम्मलित होकर इस दिन के कार्यक्रम को सफल बनाएँगे ।
योग दिवस का यह कार्यक्रम कल 21 जून दिन मंगलवार को सभी संसदीय क्षेत्रों काँगड़ा , हमीरपुर , शिमला , व मंडी के शक्तिकेंद्र व बूथ स्तर में आयोजित किया जा रहा है ।
राम ने कहा की काँगड़ा संसदीय क्षेत्र में इस कार्यक्रम में केंद्र से शिक्षा , कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तथा वन , युवा सेवाएं और खेल मंत्री हिमाचल प्रदेश राकेश पठानिया काँगड़ा फोर्ट मंडल के कार्यक्रम स्थल में सम्मलित होंगे ।
शिमला संसदीय क्षेत्र में शिमला संसदीय क्षेत्र के हिमरश्मि परिसर विकासनगर में आयोजित योग कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप , रिज मैदान के योग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर , पौंटा साहिब योग कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुखराम चौधरी, तथा आईटीआई सोलन के कार्यक्रम में राजीव सेजल सम्मलित होंगे ।
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के टिहरा सुजानपुर कटोच पैलेस में आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम में माननीय केंद्रीय सूचना और प्रसारण एवं युवा मामले और खेल मंत्री भारत सरकार अनुराग ठाकुर तथा प्रदेश से खाद्य , नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले के मंत्री राजिंदर गर्ग सम्मलित होंगे ।
मंडी संसदीय क्षेत्र के पराशर झील के निकट होने वाले योग कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री , भारत सरकार पंकज चौधरी तथा राज्य मंत्री महिंदर सिंह सम्मलित होंगे ।
उन्होंने कहा प्रदेश में माननीय अटल बिहारी बाजपाई तथा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्मित अटल रोहतांग में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । मंगलवार को सैकड़ों लोग 10,000 फीट की ऊंचाई पर एक साथ योग करेंगे । अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल पर आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हो रहे इस आयोजन में सेना , आईटीबीपी , एनडीआरएफ , अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान , सीमा सड़क संगठन के जवान भी शामिल होंगे ।
अटल टनल योग कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री गृह मंत्रालय और युवा मामले और खेल मंत्रालय निसिथ प्रमाणिक , कैबिनेट मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर , तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा सम्मलित होंगे ।
राम सिंह ने कहा की सोलन विधानसभा क्षेत्र में होने वाले योग कार्यक्रम में संगठन महामंत्री पवन राणा सम्मलित होंगे । सम्पूर्ण प्रदेश में सभी विधायक , सांसद , मंत्री गण एवं भाजपा प्रदेश पदाधिकारी,जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, चेयरमैन, वाइस-चेयरमैन व मोर्चो प्रकोष्ठो के अध्यक्ष पदाधिकारी अपने – अपने क्षेत्र के योग कार्यक्रम मे रहेगे।
इस अवसर पर भाजपा सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा उनके साथ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image