भाजपा अपनी खीज मिटाने का प्रयास कर रही – किरण धान्टा
शिमला,20 मई – प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि प्रदेश की कोरोना की गम्भीर स्थिति के लिये वह पूरी तरह दोषी है।उन्होंने भाजपा नेता त्रिलोक कपूर व जम्बाल को कांग्रेस अध्यक्ष पर दिए गए बयान की आलोचना करते हुए कहा है कि लोगों की समस्याओं को उठाना विपक्ष का काम है।आज इस महामारी के दौर में कांग्रेस लोगों की हर संभब मदद कर रही है,जबकि भाजपा अपनी नाकामियां छुपाने के लिए उनका ध्यान बांटने का असफल प्रयास कर रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता किरण धान्टा ने आज यहां कहा कि कोरोना की इस महामारी के दौर में सरकार बुरी तरह विफल साबित हुई है।सरकार व प्रशासन के बीच को भी तालमेल नही है।अस्पतालों में अव्यवस्था के चलते जहां कोरोना रोगी बेहाल है ,वही डॉक्टर व अन्य स्टाफ ऑक्सीजन बेड व अन्य उपकरणों की कमी के चलते परेशान है।
धान्टा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के नेतृत्व में कांग्रेस आज जिस प्रकार से लोगों की सेवा में लगी है,वही भाजपा अपनी राजनीति के चलते उनके नेताओं पर ऊलजलूल बयानबाजी कर अपना हित साधने की कोशिश में है।भाजपा की नीतियों ने आज देश प्रदेश को बर्बादी के कगार पर ला कर खड़ा कर दिया है।
धान्टा ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर व अन्य नेताओं ने रिज मैदान पर स्थित बापू की प्रतिमा के नीचे बैठ कर सरकार के खिलाफ जो धरना दिया है, उससे बौखला कर भाजपा अपनी खीज मिटाने का प्रयास कर रही है,जबकि इस धरने का संदेश पूरे प्रदेश में जयराम सरकार की विफलताओं का पिटारा खुल चुका है।उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ़्यू में धारा 144 के चलते कांग्रेस नेताओं ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यह धरना दिया है,जिसे लोगों का पूरा समर्थन मिला है।