चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को भरपूर जनसमर्थन मिला
![Featured Video Play Icon](https://himachaltonite.com/wp-content/plugins/featured-video-plus/img/playicon.png)
शिमला, जनवारी 23 – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि पंचायतीराज संस्थाओं एवं स्थानीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को भरपूर जनसमर्थन मिला है। पहले नगर निकायों में उसके बाद तीन चरणांे में हुए पंचायतीराज के चुनावों में और अब पंचायत समितियों एवं जिला परिषद के चुनावों में भाजपा को प्रदेश की जनता का भरपूर जनसमर्थन एवं सहयोग मिला है।
भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि एक स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना में मतदान महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होनें कहा कि इन चुनावों में प्रदेशभर में लोगों ने मतदान के प्रति उत्साह एवं जोश दिखाया है। उन्होनें प्रदेश के सभी मतदाताओं का इन चुनावों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए और भाजपा को अपना समर्थन देने के धन्यवाद किया।
उन्होनें कहा कि पंचायत समितियों में भाजपा को लगभग 74 प्रतिशत मतों के साथ 1218 सीटों पर विजय प्राप्त हुई और इसी प्रकार जिला परिषद के 239 वार्डों में से भाजपा का 156 वार्डों में विजय प्राप्त हुई है। उन्होनें कहा कि स्थानीय निकायों की तरह जिला परिषद एवं पंचायत समितियों में अधिकतर भाजपा समर्थित उम्मीदवार ही अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष बनेंगे।
पुणे कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता का बहुमत भारतीय जनता पार्टी को प्राप्त हुआ है और समस्त जनता का विश्वास प्रदेश की जय राम ठाकुर सरकार में प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से रुझान सामने आ रहे हैं सभी 12 जिलों में भाजपा अपने जिला परिषद बनाने जा रही है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश कार्यालय पहुँचे और पंचायतीराज एवं स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होनें 25 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती समारोह को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में भी चर्चा की। इस मौके पर उनके साथ शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी उपस्थित रहे।