बड़े दलों ने हमेशा की झूठ की राजनिति अपना शिमला वासियों से किया धोखा: गौरव शर्मा
![](https://himachaltonite.com/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-27-at-6.30.04-PM-1024x770.jpeg)
बड़े दलों ने हमेशा की झूठ की राजनिति अपना राजनितिक हित साधने के लिए किया शिमला वासियों से धोखा: गौरव शर्मा
शिमला शहर के युवा प्रत्याशी गौरव शर्मा ने अपने साथियों के साथ आज शिमला के बस स्टैंड, राम बाजार, गंज बाजार और सब्जी मंडी में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वोट मांगे। गौरव शर्मा ने जनता से अपील में कहा की शिमला शहर की बेहतरी और शिमला को विश्व के मानचित्र पर लाने के लिए एक बार युवा चेहरे को वोट दे ताकी जो आशा अपेक्षाएं शिमला शहर की प्रबुद्ध जनता की होगी उन्हें पुरा करने के लिए में हमेशा तत्पर रहूंगा। गौरव शर्मा ने कहा की स्मार्ट सिटी के नाम पर जो भ्रष्ट्राचार हुआ है उसका खुलासा भी शिमला की जनता के समक्ष रखा जाएगा और जनता के पैसों की बरबादी का एक एक हिसाब लिया जाएगा।