राजधानी के हजारों घरेलू पेयजल उपभोक्ताओं को बड़ा झटका
1 min read
Suggestive Image
शिमला, feb 02 : राजधानी के हजारों घरेलू पेयजल उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगेगा। आपको बताते चले की अब 24 जनवरी की बजाय पहली जनवरी से ही बढ़ी हुई दरों पर पानी के बिल चुकाने पड़ेंगे। जहां प्रदेश सरकार ने 24 जनवरी को पेयजल दरें बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी और अधिसूचना के अनुसार यह दरें भी 24 जनवरी से ही लागू कर दी गई थी। ऐसे में 24 जनवरी तक पुरानी दरों और इसके बाद के बिल नई दरों पर जारी होने थे लेकिन कंपनी हजारों पेयजल उपभोक्ताओं से पहली जनवरी से ही बढ़ी हुई दरों पर पानी के बिल वसूलने जा रही है।
बता दे शहर में घर-घर जाकर बिल जारी करने वाले मीटर रीडरों की पॉस मशीनों के साॅफ्टवेयर में पानी की नई दरें अपडेट कर दी हैं। इनसे जारी होने वाले पूरे माह के बिल अब नई दरों पर ही जारी होंगे। कंपनी का कहना है कि शहर में सभी 25 हजार घरेलू उपभोक्ताओं की मीटर की रीडिंग अभी कर्मचारी घर-घर जाकर लेते हैं और बिल फिर जारी करते हैं। 24 जनवरी तक इन सभी उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग के अनुसार पेयजल खपत कितनी थी, इसका पता करना मुश्किल है।