68 विधानसभा सीटों में 17 सीटे अनुसूचित जाति को आरक्षित
शिमला 25 जुलाई. प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते कांग्रेस का सबसे महत्वपूर्ण विभाग अनुसूचित जाति जिसमे पूरे प्रदेश मे लगभग 30 प्रतिशत है,पूरी तरह सक्रिय हो गया है।
गौरतलब है कि प्रदेश मे वर्तमान मे कुल 68 विधानसभा सीटे है जबकि 17 सीटे अनुसूचित जाति को आरक्षित है। पिछले विधानसभा चुनावों में अनुसूचित जाति की 17 में से 13 सीटों पर कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा था,इस बार कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग कोई रिस्क नही लेना चाहता।
इसलिए पार्टी ने कांग्रेस अनुसूचित विभाग पर पूरी नजर रखी हुई है और उच्च नेतृत्व के इस विभाग के पदाधिकारियों को सख्त निर्देश है कि किसी भी स्तर पर सगंठन को मजबूत करने में कोई कोताही न बरती जाए।
आज इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में जिला शिमला के प्रभारी विद्यासागर ने जिला के साथ ब्लाक अध्यक्षो की एक बैठक की जिसमें आगामी चुनावों को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक मे विधानसभा चुनावों को लेकर ब्लाक अध्यक्षों को जिम्मेदारिया भी दी गई व कांग्रेस पार्टी को मज़बूत करने के निर्देश दिए गए।
बैठक मे उपाध्यक्ष सैन राम नेगी, जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र कौशल, ब्लॉक अध्यक्षों व अन्य पदाधिकारियों भाग लिया।
इस बैठक मे प्रदेश कांग्रेस महासचिव यशपाल तनाईकजो इस विभाग के प्रभारी भी है लंबे समय से विभाग को सक्रीयता से मजबूती प्रदान कर रहे है विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को आगामी चुनावों के लिए कमर कसने व मैदान में डटने को कहा।
अनुसूचित जाति विभाग की अगली बैठक 5 अगस्त को बुलाई गई है जिसमे आगामी रणनीति पर विचार किया जाएगा।