एनसीसी कैम्प में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स हुए सम्मानित
1 min readकैडेट्स को राष्ट्र-सेवा, समाज-सेवा और मानव-सेवा के लिए तैयार करने के लिए कर्नल गार्गी का किया धन्यवाद
शिमला, जुलाई 25
सेवन एचपी (आई) कंपनी राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) शिमला के तत्वावधान में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी के दिशा-निर्देश में मंडी ज़िला के करसोग में आयोजित संयुक्त वार्षिक एनसीसी ट्रेनिंग कैम्प जो कि दो ट्रेनिंग सत्रों में एक जुलाई से दस जुलाई और बारह जुलाई से इक्कीस जुलाई तक चला जिसमें ज़िला शिमला, मंडी और सोलन के एक हज़ार पैंशठ रजिस्टर्ड एनसीसी कैडेटस को ड्रिल, मैप-रीडिंग, युद्ध-कला, राइफल खोलना-जोड़ना, राइफल से निशाना साधना, एलएमजी के बारे जानकारी, मैप व कंपास से कठिन परिस्थितियों में रास्ता खोजना व स्थान का पता जानना, एकता, राष्ट्र-प्रेम, राष्ट्रीय एकीकरण, अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, कम्युनिकेशन-स्किल्स, आपदा-प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण आदि कई विषयों में प्रशिक्षित किया गया। इसके अलावा कैम्प के दौरान खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गई। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी ने सभी कैडेट्स को प्रशिक्षण-प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। शिमला का स्थानीय सेंट बेड्स कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी प्रशिक्षण से लेकर खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर सोमवार को कॉलेज पहुँचे इन कैडेट्स को कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. मौली और एनसीसी प्रभारी व अधिकारी डॉ. श्वेता ठाकुर ने कैडेट्स के प्रशिक्षण में अव्वल रहने पर बधाई दी है और कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी और एनसीसी ट्रेनिंग स्टॉफ का धन्यवाद किया कि युवाओं में पढ़ाई के साथ-साथ राष्ट्र-सेवा, समाज-सेवा और मानव-सेवा करने का जज़्बा इसी तरह बना रहे। सेंट बेड्स कॉलेज शिमला के एनसीसी कैडेटस ने ग्रुप-डांस में प्रथम स्थान, समहू-गान में प्रथम व द्वितीय स्थान दोनों ट्रेनिग कैम्प के दौरान, ड्रिल में प्रथम, फाइरिंग में प्रथम, राइफल खोलना-जोड़ना में प्रथम, लाइन-एरिया-कंपीटिशन में प्रथम व द्वितीय और वॉलीबॉल मैच में प्रथम स्थान हासिल किया।