हिमाचल प्रदेश में सरकारी आदेशों की अवहेलना पर बीडीओ निलंबित

हिमाचल प्रदेश के ननखड़ी क्षेत्र के खंड विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा को सरकारी फरमान न मानने पर निलंबित कर दिया गया है। इसका कारण यह है कि उन्होंने पंचायत सचिव के तबादला आदेश का पालन नहीं किया था।
ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के सचिव ने खंड विकास अधिकारी के निलंबन के आदेश जारी किए हैं और उनका मुख्यालय अब शिमला में होगा।
11 अगस्त, 2023 को सरकार ने ननखड़ी पंचायत के सचिव राजीव खूंद का तबादला शिमला जिले के ही ननखड़ी विकास खंड की मझोली टिप्पर पंचायत में किया था। इसके बाद, खंड विकास अधिकारी ननखड़ी अभिषेक शर्मा ने सचिव के तबादला आदेश का पालन नहीं किया, जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
यह एक सरकारी फरमान के खिलाफ पहली कार्रवाई है, जिसमें सरकारी आदेशों की अवहेलना करने पर बीडीओ को निलंबित किया गया है।