बीबीएमबी में स्वच्छता अभियान का आगज़
1 min read
बीबीएमबी के चेयरमैन “संजय श्रीवास्तव”* के आदेशों का पालन करते हुए बीबीएमबी में स्वच्छता अभियान का आगज़ किया गया।
गांधी जयंती के अवसर पर,संजय श्रीवास्तव, अध्यक्ष बीबीएमबी ने स्वच्छ भारत अभियान 2.0′ में भाग लिया।”एक कदम स्वच्छता की ओर “,यह अभियान 2 से 31 अक्टूबर तक अमृत महोत्सव और ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के तहत चलेगा।
राहुल कांसल उप-निदेशक ने बताया कि सफाई पखवाड़ा के अंतर्गत यह देखा जाएगा कि कर्मचारी कर्तव्यनिष्ठा से काम कर रहे है या नहीं।
इस मौके पर माननीय अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव के साथ-साथ सदस्य-विद्युत् एचएस चुग, विशेष सचिव राकेश शर्मा, निदेशक- सतीश सिंगला व एच एस मनोचा, उप लेखाधिकारी राना,उप सचिव नवीन गुप्ता उपस्थित थे।