Himachal Tonite

Go Beyond News

बंगाणा कॉलेज में चलेंगी एमकॉम, एमए इंग्लिश व एमए हिंदी की कक्षाएंः वीरेंद्र कंवर

1 min read

ऊना (4 जुलाई)- ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में एमकॉम, एमए इंग्लिश व एमए हिंदी की कक्षाएं शुरू करने को अनुमति मिल गई है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बंगाणा कॉलेज में यह कक्षाएं शैक्षणिक सत्र 2021 से चलाने की हरी झंडी दे दी है। उन्होंने बताया कि तीनों विषयों के लिए 30-30 सीटें होंगी। इन विषयों के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने एक निरीक्षण समिति का गठन किया था तथा 11 जून 2021 को समिति ने कॉलेज का निरीक्षण किया था। निरीक्षण समिति की रिपोर्ट के आधार पर एचपीयू ने बंगाणा महाविद्यालय में प्रत्येक विषय के लिए 30 सीटें तय की हैं।

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में तीन नए विषय शुरू होने से क्षेत्र के छात्रों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। इन विषयों में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा तथा पूरे क्षेत्र के लिए यह एक बहुत बड़ी सौगात है, जिसके लिए समस्त कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभारी है।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि बंगाणा आधुनिक कुटलैहड़ का एक नया केंद्र बनकर उभर रहा है। बंगाणा निवासियों को सीवरेज की सुविधा मिलने जा रही है। यहां पर 10 करोड़ रुपए की लागत से ब्लॉक का भवन तथा 19 करोड़ रुपए की लागत से मिनी सचिवालय के भवन का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बंगाणा अस्पताल में आज 5 डॉक्टर दिन रात सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। यहीं पर उप रोजगार कार्यालय तथा अग्निशमन केंद्र भी खोला गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *