हिमाचल में स्वास्थ्य कर्मियों के तबादलों पर लगाई रोक
शिमला 10 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने लोगों और सरकार की चिंता फिर बढ़ा दी है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के तबादलों पर रोक लगा दी है। विशेष परिस्थितियों में ही कर्मचारियों को इधर से उधर किया जाएगा।
यही नहीं, स्वास्थ्य विभाग ने आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को कोरोना से जागरूक करने के लिए फील्ड में जाने के निर्देश दिए हैं।

