Himachal Tonite

Go Beyond News

कामगार किसी भी विकासशील देश की रीढ़ की हड्डी होती : राणा

आज परवाणु में अखिल भारतीय असंगठित कामगार संघ की जिलास्तरीय बैठक का आयोजन परवाणु नगर परिषद हालॅ मे किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि असंगठित कामगार व मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव राणा ने कामगार के शोषण को देखते हुए उद्योगपतियो को चेताया कि प्रदेश मे कांग्रेस की कि सरकार है और प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी मजदूर व कामगार हितैषी हैं और वे किसी भी तरह इनका शोषण कतई बर्दाश्त नही होगा। राजीव राणा ने सभी कामगार भाईयों को एकजुट होकर संगठित होकर अपने हितों की रक्षा करने पर जोर दिया। कामगार किसी भी विकासशील देश की रीढ़ की हड्डी होती है जिसके बिना किसी भी क्षेत्र का विकास सम्भव नही है। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष निशा शर्मा व प्रदेश सचिव कांग्रेस ठाकुर दास शर्मा, जिला सचिव राजेश शर्मा ने मुख्य अतिथि को टोपी व शाल पहनाकर स्वागत किया। असंगठित कामगार संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह बगैट ने सम्मान स्वरूप तलवार भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। हिमाचल जन कल्याण की अध्यक्षा रंजना ठाकुर, शहरी अध्यक्ष रमेश राणा व उनके समर्थको ने सिरमौर चौक पर फूल माला पहनाकर व आतिश बाजी कर राजीव राणा को नगर परिषद हाल तक लाए। मुख्यअतिथि ने सभी उपस्थित लोगो के साथ भोजन का भी आनंद लिया और इस के पश्चात आगामी विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर पौधारोपण भी किया। समारोह के अवसर पर पार्षद लखवींदर सिंह, कान्ता कपूर, राजा राम भारती, हरीश आजाद, समाज सेवी मनोज शर्मा, अमरजीत, कासिम भाई, इन्द्र वर्मा व सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *