बागवानी विभाग द्वारा सूखे से निपटने के लिए किया जा रहा जागरूकता शिविरों का आयोजन

धर्मशाला, 16 अप्रैल: उप निदेशक, बागवानी, डॉ. कमलशील नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि बागवानी विभाग द्वारा जिला कांगड़ा में सूखे से निपटने के लिए अनेक प्रबन्ध किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभागा द्वारा जिला के विभिन्न विकास खण्डों में पंचायत स्तर पर किसानों व बागवानों को सूखा प्रबन्ध हेतु जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत लगभग 150 शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में बागवानों को सूखे से निपटने के लिए विभिन्न उपायों, तकनीकों व सरकार द्वारा जल प्रबन्धन हेतु चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि बागवान पौधों के तोलियां (बेसिन) में नमी बनाए रखने के लिए सूखे घास या भूसे की 15 सेंटीमीटर मोटी परत या पॉलिथीन/प्लास्टिक मल्च बिछाएं। यह भूमि से नमी के वाष्पीकरण को रोकेगी तथा भूमि में खरपतवार को भी नहीं उगने देगी।