Himachal Tonite

Go Beyond News

रक्तदान के साथ जगाया पर्यावरण का अलख

1 min read

मंत्री राजेंद्र गर्ग ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र के साथ वितरित किए औषधीय पौधे
बिलासपुर 25 जनवरी:- आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर घुमारवीं शहर से सटे सोई गांव में शितिकंठ कल्याण एवं विकास संस्था ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित कर रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया तथा लोगों से इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। शिविर में 50 लोगों ने रक्तदान किया।
शिविर की खास बात यह रही कि इसमें रक्तदान के साथ-साथ पर्यावरण का भी अलख जगाया। शिविर में भाग लेने वाले रक्तदाताओं को मुख्यातिथि ने सर्टिफिकेट के साथ-साथ एक-एक औषधीय पौधा भी वितरित किया। प्रातः 10 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक चलने वाले शिविर में आईजीएमसी शिमला से आई चिकित्सकों की टीम ने ब्लड एकत्रित किया।
रक्तदान शिविर में सुनील कुमार, गौरव शर्मा, ओंकार चंद, शिव कुमार, सूरज मेहता, राहुल शर्मा, रविंद्र कुमार, अनूप कुमार, संतोष चंदेल, कुलदीप कुमार, बलवीर, परषोतम चंद, संदीप चौहान, सुरेंद्र पाल, पंकज शर्मा, राज कुमार, राजिंद्र कुमार, संजय कुमार, अरूण शर्मा, मनोज कुमार, निखिल कुमार, सुरजीत, रविंद्र ढलारिया, होशियार सिंह, नवीन शर्मा, पीसी शर्मा, संजय कुमार, पंकज कुमार, मनोज कुमार, कुलविंदर सिंह, लाल सिंह, चंद्रशेखर धर्माणी, नवीन कुमार, रोहित शर्मा, धर्मवीर सिंह, महिंद्र पाल, प्यार चंद, विवेक चंदेल, राहुल शर्मा, जगदेव धीमान, सुशील कुमार शर्मा, मदन लाल शर्मा, अनमोल कुमार, भारत भूषण, दीपांशु ठाकुर, विकास कुमार शर्मा, अमृत शर्मा, शुभम ठाकुर, रवि शर्मा व संदीप कुमार ने रक्तदान कर पुण्य कमाया।
इस मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री राजेश शर्मा, पंचायत कोठी के उपप्रधान ओम प्रकाश बिट्टू, मनोनीत पार्षद सुरेंद्र कुमार, शितिकंठ कल्याण एवं विकास संस्था के सचिव अधिवक्ता विकास कुमार शर्मा, अमृत शर्मा, मनू, संदीप शर्मा, आशीष मेहता व राहुल मेहता सहित अन्यों ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *