अटल मेडिकल एंड रिसर्च विश्वविद्यालय मंडी: खाली सीटों को भरने के लिए मॉप अप राउंड शुरू
मंडी, हिमाचल प्रदेश: अटल मेडिकल एंड रिसर्च विश्वविद्यालय मंडी ने बीएससी, एमएससी, और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की खाली बची एक हजार से अधिक सीटों को भरने के लिए मॉप अप राउंड की शुरुआत कर दी है। अब अस्थायी सीटों का आवंटन भी हो गया है। पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में 34, एमएससी में 18 और बीएससी नर्सिंग के लिए 522 सीटें अलॉट कर दी गई हैं। इनमें अधिकांश सीटें प्रबंधन कोटे से हैं, बाकी एचपी कोटे से हैं। पहले तीन राउंड में अधिकांश सीटें एचपी कोटे से भरी गईं, लेकिन अभी भी कोटे की कई सीटें खाली हैं।
अटल मेडिकल एंड रिसर्च विवि नेरचौक मंडी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि अस्थायी सीटों का आवंटन हो चुका है और फाइनल सीटों का आवंटन एक दिन बाद किया जाएगा। नर्सिंग कॉलेजों में खाली सीटों की बात की जाती है तो करीब 1096 सीटें अभी भी खाली हैं। इनमें एचपी कोटे की 422 और मैनेजमेंट कोटे की 672 सीटें खाली हैं। इनमें कैटेगरी वाइज सीटें भरी जाएंगी, जैसे कि सामान्य, ओबीसी, पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग कोटे के मुताबिक। यदि इस मॉप अप राउंड में भी नर्सिंग की सीटें खाली बच जाती हैं, तो मेडिकल विवि स्ट्रे राउंड करवाएगी। अधिकांश खाली सीटें निजी कॉलेजों में हैं, इसलिए इंडियन नर्सिंग ने आदेश जारी किए हैं कि निजी कॉलेजों की खाली सीटों को स्ट्रे राउंड से भरा जाएगा।