सरकार बनते ही वह इस क्षेत्र के विकास में लगे ग्रहण को करेंगे दूर – रजनीश किमटा
चौपाल,22 अक्टूबर. प्रदेश कांग्रेस महासचिव संगठन इस क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी रजनीश किमटा ने कहा है कि जो विश्वास कांग्रेस आलाकमान ने उन पर जताया है उसी विश्वास के साथ वह क्षेत्र की समस्याओं को भी दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा के शासनकाल में इस क्षेत्र की घोर उपेक्षा हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही वह इस क्षेत्र के विकास में लगे ग्रहण को दूर करेंगे।
आज अपने इस चुनाव क्षेत्र में कुपवी व नेरवा में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में रजनीश किमटा ने उन्हें भरोसा दिलाया कि अगर वह जीत कर विधानसभा में जाते है तो वह उनकी आशाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह उन्हें भारी मतों से जीत दिलाये और इसके बाद वह उनके सपनों को पूरा करेंगे।
किमटा ने कहा कि चौपाल के एक एक घर व लोगों को वह निजी तौर पर जानते है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में उन्होंने अपने दौरो के दौरान लोगों की मांगों को देखते हुए अपने कांग्रेस के सांसद निधि से विकास कार्यो को करोड़ो रूपये स्वीकृति करवाये है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने इस क्षेत्र में कोई भी ऐसा कार्य नही किया जिसके लिए वह लोगों से वोट मांग सकें।
किमटा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कांग्रेस की नीतियों व कार्यक्रमों को घर घर पहुंचाने का आह्वान करते हुए विरोधियों के किसी भी दुष्प्रचार से लोगों को जागरूक करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी दो ऐसे मुद्दे है जिसके चलते लोग परेशान है।
किमटा ने कहा कि चुनाव के 20 दिन शेष रह गए है इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच जाकर उन्हें अपनी वोट कांग्रेस को देने के लिये प्रेरित करना है।