अरविंद केजरीवाल का कल सोलन में रोड शो

सोलन, 02 नवम्बर (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गुरुवार को सोलन में रोड शो को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।
हिमाचल प्रदेश आप अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने बुधवार को सोलन में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि सोलन में रोड शो पूर्वाह्न 11 बजे सोलन वायपास से शुरू होकर ओल्ड बस स्टैंड तक जाएगा। यह ऐतिहासिक रोड शो होगा जिसमें हिमाचल की सत्ता बदलने का आगाज होगा।