केबीसी शो से प्रसिद्धित अरूणोदय ने किया हेमलिस स्टोर का उद्धघाटन
1 min read
शिमला, 19 जनवरी
अमिताभ वच्चन के ख्याति प्राप्त केबीसी शो में अपनी अदाओं का जलवा दिखा चुके अरूणोदय ने आज माल रोड पर हेमलिस बच्चों के खिलौनों के स्टोर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर अरूणोदय ने बताया कि खिलौनों से बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ उनकी मांसपेशियां विकसित होती है साथ ही मानसिक शक्ति का भी विकास होता है। उन्होंने कहा कि खिलौनों के माध्यम से खेल-खेल में सीखने की और रचनात्मक क्षमता का भी विकास होता है।
उल्लेखनीय है कि हेमलिस बच्चों को खिलौनों के स्टोर की अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चेन है, जिसका रिबन व केक काटकर अरूणोदय ने उद्घाटन किया।