Himachal Tonite

Go Beyond News

कलाकारों ने गीत-नाटक-नारों के जरिए लोगों को कोरोना से चेताया

1 min read

मंडी, 4 अगस्त । लोगों को कोरोना से सावधान करने के लिए मंडी जिला में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने बुधवार को एक बार फिर मोर्चा संभाला। उन्होंने बल्ह उपमंडल के रिवालसर में गीत-नाटक-नारों से लोगों को कोरोना से चेताया।
कलाकारों ने रिवालसर नगर का चक्कर लगा कर लोगों से लापरवाही न बरतने और अपनी जिम्मेदारी समझने की अपील की। आग्रह किया कि कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवहार करते रहें ताकि संक्रमण के फिर से बढ़ने के खतरे को टाला जा सके। उन्होंने लोगों को मास्क अच्छे तरीके से पहनने, दो गज की दूरी का पालन करने तथा हाथ को बार-बार धोते रहने के लिए प्रेरित किया ।
उन्होंने लोगों को बताया कि कोविड अनुरूप व्यवहार बनाए रख कर कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे को टाला जा सकता है।
बता दें, लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक करने के लिए मंडी जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने आपसी सहयोग से जन जागरूकता अभियान छेड़ा है। इसके तहत लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहार बनाए रखने को लेकर जागरूक करने के लिए मीडिया के सभी प्रारूप का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी क्रम में फोक मीडिया का भी समुचित प्रयोग किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *