Himachal Tonite

Go Beyond News

ग्राम पंचायत बसंतपुर में करीब 22 लोग कोरोना संक्रमित

1 min read

Image Source Internet

अर्की, मई 7 – ग्राम पंचायत बसंतपुर में एक गांव में कोरोना काल के दौरान शादी समारोह महंगा पड़ गया, जिस कारण गांव के करीब 22 लोग कोरोना संक्रमित हो गए। मामला हरथु गांव का है, जहां शादी समारोह होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गांव में सैंपल लिए थे। वहीं स्थानीय प्रशासन मामलों को लेकर मुस्तैद हो गया है तथा गांव को कंटेनमैन्ट जोन घोषित कर दिया है।

एसडीएम विकास शुक्ला ने जानकारी दी कि बसंतपुर पंचायत के हरथू गांव में 22 लोग कोरोना पॉजिटिटव आए हैं, जिसको लेकर गांव को कंटेनमैंट जोन घोषित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों उक्त गांव में शादी हुई थी, जिस कारण संक्रमण फैलने का अंदेशा जताया जा रहा है। शादी समारोह से पहले रसोइए सहित अन्य काम करने वाले लोगों के कोविड टैस्ट भी किए गए थे जोकि नैगेटिव पाए गए थे तथा कोविड नियमों के साथ शादी समारोह का आयोजन किया गया था।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त गांव में जाकर टैस्ट लिए, जिनमें से 22 लोग संक्रमित पाए गए। फिलहाल सभी को होम आइसोलेट किया गया है। स्थानीय पंचायत प्रधान, उपप्रधान, वार्ड मैंबर तथा आशा वर्कर को नजर रखने को कहा है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब होता है तो उसे तुरंत कोविड केयर सैंटर बखालग के देवनगर में शिफ्ट किया जाएगा। शुक्ला ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि उपमंडल में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसलिए सभी लोग कोविड-19 नियमों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *