Himachal Tonite

Go Beyond News

धान व मक्की का बीमा करवाने के लिए 15 जुलाई तक करें आवेदन

1 min read

Image Source Internet

ऊना, 24 जून: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ सीजन की फसलों जैसे कि धान व मक्का का बीमा 15 जुलाई  तक करवाया जा सकता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप निदेशक कुलभूषण धीमान ने बताया कि प्राकृतिक आपदा से फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को अपनी फसलों का बीमा अवश्य करवाना चाहिए। उन्हांेने कहा कि खरीफ सीजन में इस योजना के तहत किसानों को धान व मक्की की फसलों का कृषक प्रीमियम 24 रूपये प्रति कनाल और 600 रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से प्रीमियम देना होगा। जबकि धान व मक्की की बीमित राशि 1200 रूपये प्रति कनाल तथा 30,000 रुपए प्रति हेक्टेयर निर्धारित की गई है।
कुलभूषण धीमान ने बताया कि इस योजना के तहत ऋणी किसानों का बीमा स्वतः संबंधित बैंकों द्वारा किया जाएगा जबकि अऋणी किसान अपनी इच्छानुसार अपनी फसल का बीमा किसी भी बैंक शाखा, लोकमित्र केंद्र व फसल बीमा ऐप के माध्यम से 15 जुलाई तक करवा सकते हैं।
उप निदेशक ने बताया कि वर्ष 2021 में खरीफ की फसलों के लिए 1 करोड़ 60 लाख का मुआवजा जिला ऊना के किसानों के खातों मे डाला गया है। उन्होंने जिला के सभी किसानों से आग्रह किया कि इस योजना का लाभ उठाये। उन्होंने बताया कि फसलों को होने वाले नुक्सान की जानकारी 72 घंटे के भीतर टोल फ्री नंबर 1800-116-515 व दूरभाष नंबर 0172-2538046 अथवा ईमेल ro.chandigarh@aicofindia.com पर दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को जिला ऊना में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी आॅफ इंडिया लिमिटेड द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *