JNV रिकांगपिओ में छठी कक्षा के लिए 31 अगस्त तक करें आवेदन
1 min readरिकांगपिओ, 26 अगस्त : जवाहर नवोदय विद्यालय किन्नौर की प्राचार्या शशि कांता कुमारी ने शनिवार को बताया कि जिला में सत्र 2023-24 के लिए छठी कक्षा में आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए सभी पात्र अभ्यर्थी स्वयं, लोकमित्र केंद्र या अन्य किसी माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा नवोदय विद्यालय की वैबसाईट www.navodaya.gov.in अथवा https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/Index/Registration लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस विद्यालय में आकर सम्पर्क किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जवाहर नवोदय विद्यालय से दूरभाष 01786-222232 या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर सकते हैं।