नाहन आई.टी.आई. में ड्राफ्स पर्सन सिविल वर्क तथा सहायक इलेक्ट्रिशियन के कोर्स के लिये आवेदन आमंत्रित
1 min readनाहन 4 अगस्त। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाहन में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा दो कोर्स ड्राफ्स पर्सन सिविल वर्क तथा सहायक इलेक्ट्रिशियन के संचालित किये जा रहे हैं जो 450 घण्टे का एक कोर्स है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाहन के प्रधानाचार्य अशरफ अली ने कहा कि कोर्स का लाभ उठाने के लिये इच्छुक अभ्यर्थी आना आधार कार्ड, शिक्षा प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रतियां तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आएं। उन्होंने कहा कि दोनों कोर्स निःशुल्क करवाएं जाएंगे तथा कोर्स करने के उपरांत रोजगार प्राप्त करने के लिये अभ्यर्थी सक्षम बन जाएंगे और उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि दोनों कोर्स के लिये 30-30 अभ्यर्थियों की आवश्यकता है।