कंप्यूटर कोर्स के लिए आवेदन 31 जुलाई तक
1 min readहमीरपुर 21 जून – सलासी स्थित हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी द्वारा संचालित कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में मानव संसाधन मंत्रालय एवं नाईलैट चंडीगढ़ एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स का नया सत्र जुलाई 2021 से शुरू हो रहा है। इस सत्र के लिए 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी एवं जिला भाषा अधिकारी निक्कू राम ने बताया कि इस कोर्स में कंप्यूटर एप्लीकेशन, बिजनेस अकाउंटिंग एवं बहुभाषी डीटीपी शामिल हैं। एक वर्ष के इस डिप्लोमा कोर्स के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं पास है। आवेदन पत्र एवं प्रॉस्पैक्टस 31 जुलाई तक किसी भी कार्य दिवस को कंप्यूटर सेंटर संस्कृति सदन सलासी से प्राप्त तथा जमा करवाए जा सकते हैं। इसके साथ उम्मीदवार अपने संबंधित प्रमाण पत्रों, छायाचित्र, अनुप्रमाणित अनुलिपि सहित दस्तावेज प्रशिक्षण केंद्र के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु कौशल विकास भत्ता प्राप्त करने की अर्हता रखते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 85806-90882 पर संपर्क किया जा सकता है।