आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं व सहायिकाओं के पदों के लिए प्रार्थी चयनित
1 min read 
                ऊना, सितंबर: बाल विकास परियोजना धुंदला के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं के चार पद व आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 3 पद भरने हेतु लिये गए साक्षात्कार में प्रार्थी चयनित कर लिए गए हैं। यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी धुंदला हरीश मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि आंगबाडी कार्यकत्र्ताओं के पदों पर अम्बेहड़ा धीरज पंचायत में अनुराधा शर्मा, चैकीमन्यार पंचायत के चैकी-1 आंगनबाड़ी केंद्र में अनीता कुमारी व डीहर पंचायत के चडोली आंगनबाड़ी केंद्र में निशा देवी का चयन किया गया है जबकि टीहरा पंचायत के सन्हाल आंगनबाड़ी केंद्र में योग्य उम्मीदवार न मिलने के कारण पद रिक्त रहा है।
इसके अलावा आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पदों पर रायपुर पंचायत में भोली देवी, चैकीमन्यार पंचायत की चैकी-4 आंगनवाड़ी केंद्र में सुषमा का चयन किया गया है। जबकि सिहांणा पंचायत की डोलू आंगनवाड़ी  केंद्र में योग्य उम्मीदवार न मिलने के कारण पद रिक्त रहा है।

 
                        
 
                                 
                                 
                                