सेब के दामों में तीसरी बार बदलाव: अदाणी ने दरों को बढ़ाकर और कम किया
अदाणी कंपनी ने सेब खरीद के दामों में तीसरी बार बदलाव किया है। इसके तहत, एक श्रेणी में सेब के दामों में 5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि दूसरी में 3 रुपये की कटौती हुई है। इसके परिणामस्वरूप, लार्ज, मीडियम, स्मॉल श्रेणी के सेब के दाम 105 से 110 रुपये प्रतिकिलो कर दिए गए हैं, जबकि अंडर साइज सेब के दाम 25 से 22 रुपये प्रतिकिलो कर दिए गए हैं।
अदाणी कंपनी ने 24 अगस्त से सेब खरीद शुरू की थी, और इसके दामों में कई बार परिवर्तन किए गए हैं। संयुक्त किसान मंच के संयोजक हरीश चौहान और संजय चौहान ने इसके खिलाफ प्रतिक्रिया दी है और सरकार से नियम तय करने की मांग की है।