ऐतिहासिक होगी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की जन आशीर्वाद यात्रा – विशाल पठानियां
1 min read
Image Source Internet
– जगह-जगह पर भव्य स्वागत के लिए कार्यकर्ता जोश में
– केंद्रीय सूचना एवं युवा खेल मंत्री की जिम्मेवारी मिलने के बाद पहली बार हिमाचल के दौरे पर आ रहे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से श्री अनुराग ठाकुर के स्वागत को जन आशीर्वाद यात्रा का नाम दिया है। यह यात्रा 19 अगस्त से सोलन से शुरू होगी और 23 अगस्त तक हिमाचल प्रदेष में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनता और कार्यकर्ताओं का आषीर्वाद लिया जाएगा। यह बात भाजपा जिला प्रवक्ता विषाल पठानियां ने प्रेस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा हिमाचल की शान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को प्रदेश की जनता पलकों पर बिठाने को तैयार बैठी है। इस जन आशीर्वाद यात्रा में आम जनता में अपने केन्द्रीय मंत्री से मिलने को बहुत ही तत्परता दिख रहीं है। विषाल पठानियां ने कहा कार्यकर्ता अनुराग ठाकुर से मिलके गौरवान्वित महसूस करेंगे। क्योंकि यह छोटे से प्रदेष के लिए केन्द्र सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद मिलना बहुत बड़ी बात है। इसके लिए अनुराग ठाकुर जी को जो भी पहले जिम्मेवारी सरकार में दी गई उसको उन्होंने बखूवी निभाया है। यह जन आशीर्वाद यात्रा 19 अगस्त को सोलन जिला के परमाणू में प्रवेश करेगी, 22 अगस्त को हमीरपुर जिला के नादौन में प्रवेश करके जलाड़ी, रंगस एवं झनियारी में स्वागत कार्यक्रम होगा। उसके पश्चात् हमीरपुर सर्किट हाऊस में प्रेस वार्ता करेंगे। 23 अगस्त को समीरपुर से प्रस्थान करते हुए अवाहदेवी मंदिर दर्शन करेंगे जहां भोरंज एवं धर्मपुर भाजपा मण्डल के स्थानीय कार्यकर्ता एवं जनता द्वारा उनका भव्य स्वागत् किया जाएगा। इस जन आशीर्वाद यात्रा के मध्य नजर जिस-जिस विधानसभा से यह यात्रा निकलेगी वहां पर भारतीय जनता पार्टी ने विभिन्न कमेटियां बना कर प्रबन्ध करना शुुरू कर दिए है। इसके साथ और भी समाज सेवी संस्थाओ ने अपने-अपने स्तर पर केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जी के स्वागत् के लिए तैयारी की है।