तंबाकू से उत्पन्न बीमारियों की चपेट में सलाना 1.3 करोड़ से भी ज्यादा लोग
शिमला 05 मई – कर्मवीर चक्र विजेता और नाडा इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील वात्स्यायन ने उन्होंनें बताया कि देश में लगभग 1.3 करोड़ से भी ज्यादा लोग सालाना तंबाकू से उत्पन्न बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं जबकि तंबाकू व नशाखोरी से ही एक करोड़ लोग इसकी लत में आकर गरीबी की और धकेले जाते हैं।
गत तीन मई हिमाचल प्रदेश की कैबिनेट द्वारा पारित फैसले में पान मसाला, पान चटनी तथा तंबाकू या तंबाकू उत्पादों पर सर्टन कैरेड वाया रोड्ज (सीजीसीआर) टैक्स को तीन रुपये से बढ़ाकार साढे चार रुपये प्रति क्विंटल करने का निर्णय किया जिसका प्रदेश में तंबाकू नियंत्रण में कई वर्षो से प्रयासरत नाडा इंडिया ने स्वागत किया है।