हिमफैड हिमाचल प्रदेश का वार्षिक अधिवेशन
1 min readआज सहकारिता प्रशिक्षण संस्थान सांगटी में हिमफेड के माननीय अध्यक्ष श्री गणेश दत्त जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। हिमफेड के उपाध्यक्ष श्री राकेश ठाकुर, निदेशक मंडल के सदस्य एवं हिमफेड के प्रबंध निदेशक श्री के.के. शर्मा सहित सहकारिता क्षेत्र के सभी अपेक्षित सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर माननीय अध्यक्ष श्री गणेश दत्त जी ने अपने सम्बोधन में कहा:-
मैं यहां उपस्थित संघ के सभी माननीय प्रतिनिधियों व सहकार बन्धुओं का अपनी तथा हिमफैड संचालक मण्डल की ओर से हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। मुझे इस साधारण अधिवेशन में आप सब महानुभावों का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए हर्ष हो रहा है। लगभग चार वर्षों के अंतराल के बाद यह अधिवेशन होने जा रहा है, इस कारण से इस अधिवेशन में वर्ष 2016-17, 2017-18, 2018-19, 2019-20 में संघ की गतिविधियों और लेखा-जोखा प्रस्तुत कर रहा हूँ। गत् वर्षों में प्रशासनिक कारणों व विधान सभा चुनाव, लोक सभा चुनाव, तथा पिछले वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना के व्यापक असर व लॉकडाउन के कारण सामान्य अधिवेशन नहीं हो सका है जिसके लिये हमें खेद है।
बन्धुओं, आप लोग सहकारी क्षेत्र में कई वर्षों से जुड़े हैं और हिमाचल में सहकारिता आन्दोलन को जन आन्दोलन बनाने के लिये आपने बहुत प्रयास किये हैं और आपका प्रयास संकल्प से सिद्धि तक पहुंचेगा, ऐसा मुझे विश्वास है। यद्यपि सहकारिता के क्षेत्र में मेरा अनुभव आप लोगों से बहुत कम है और मुझे भी आप लोगों से सीखने का अवसर मिलेगा। आज मेरे लिये गौरव की बात है कि सहकारी क्षेत्र की सबसे पुरानी संस्था जिसका जन्म 1952 में हो गया था, उस संस्था के वार्षिक अधिवेशन में मुझे अध्यक्ष के नाते आपके समक्ष संस्था की गतिविधियां, क्रियाकलाप व उसके उदेश्य का वर्णन करने का सौभाग्य मिल रहा है।
बन्धुओं, मुझे आपके समक्ष इस बात को कहते हुये गर्व महसूस हो रहा है कि जो संस्था किसी समय सरकार की सहकार के क्षेत्र में, उपभोक्ता विपणन के क्षेत्र में अव्वल थी तथा लाभ कमाती थी, वर्ष 2003-2004 से लगातार 2018 तक घाटे में चलती आयी थी। हमने संस्था में कार्य पद्धति में सुधार लाने, व्यवसाय को बढ़ाने, कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने व संस्था के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने व कार्य में पारदर्शिता लाने का भरसक प्रयास किया है। फलस्वरूप संस्था गत् तीन वर्षों से लगातार ‘‘लाभ’’ कमा रही है।
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जहां सारे विश्व, देश व प्रदेशों की अर्थव्यवस्था चैपट हुई या महामारी के कारण अर्थव्यवस्था को भारी गिरावट का सामना करना पड। वहीं हमारी संस्था ने कोविड-19 के एक वर्ष में अपना व्यवसाय भी बनाया है और लाभ भी अर्जित किया है। इसके लिये में अपने प्रबन्धन व संस्था में कार्यरत सभी कर्मचारियों को बधाई देता हूँ।
हिमफैड किसानों-बागवानों की सेवा में सदा तत्पर है। किसान जहाँ हमारा अन्नदाता है वहीं बागवान प्रदेश की आर्थिकी को संबल प्रदान करता है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी का यह संकल्प है कि 2022 तक किसानों की आय को दुगुना किया जाए। उसी संकल्प को पूरा करने की ओर हिमाचल प्रदेश की श्री जयराम ठाकुर की सरकार भी अग्रसर है जो समय-समय पर किसानों-बागवानों की चिन्ता करती है तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी रखते हुए किसान बागवानों की सहायता के लिये तत्पर रहती है।
हिमाचल प्रदेश सरकार प्रदेश के किसानों व बागवानों के सर्वागीण विकास एवं उत्थान हेतु कृत संकल्प है तथा इसी दिशा में हिमफैड को और सुदृढ, सशक्त तथा स्वाबलंबी बनाने हेतु आगामी वर्षों में कृषि व बागवानी सम्बन्धी गतिविधियों के विस्तारीकरण की प्रस्तावना है जिनमें प्रदेश के विभिन्न भागों में उत्पादित फलों एवं सब्जियों के उचित भंडारण है विपणन हेतु वातानुकूलित भंडार स्थापित करना, फंफूदी व कीटनाशकों की आपूर्ति करना, आधुनिक कृषि और बागवानी उपकरणों की आपूर्ति करना, विभिन्न स्थानों पर पैट्रोल एवं डीजल स्टेशनों को स्थापित करना, सरकारी तेल कम्पनियों द्वारा उत्पादित बिचुमैन व बागवानी स्प्रे आॅयल इत्यादि की आपूर्ति करना शामिल है। वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा जैविक उरवर्कों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए, संघ द्वारा किसानों-बागवानों को उनकी आवश्यकता अनुसार आॅरगैनिक और जैविक उरर्वक उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
हिमफैड सहकारी क्षेत्र की एक आदर्श संस्था बनेगी, ऐसा मेरा विश्वास है। मेरा सभी अधिकारियों, कर्मचारियों से आग्रह रहेगा कि सभी मिलकर आपसी सामन्जस्य बनाकर निष्ठापूर्वक कार्य करेंगे तथा इस संस्था को एक आदर्श संस्था बनाने में अपनी भूमिका निभायेंगे। हम जहां अधिकारों की बात करेंगे वहीं अपने कर्तव्य का भी पालन करेंगे।
मैं पुनः सभी सहकार बंधुओं का इस अधिवेशन में शामिल हाने के लिये धन्यवाद करता हूं और आशा करता हूं कि आपका सदैव सहयोग मिलता रहेगा।
वार्शिक अधिवेषन ;।ळडद्ध में हिमफैड के प्रबन्ध निदेषक श्री के0के0 षर्मा ने सभी आये हुये डेलीगेटस के समक्ष वर्श 2016-17, 2017-18, 2018-19, 2019-20 को लेखा जोखा प्रस्तुत किया और सभी सदस्यों से इसे सर्व सहमति से पास करने का आग्रह किया।