Himachal Tonite

Go Beyond News

जिला रैडक्रॉस सोसाइटी को भेंट की एंबुलेंस

1 min read

मंडी, 20 जनवरी – मंडी शहर के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता एवं व्यवसायी अवनिंद्र सिंह ठकुराल ने बुधवार को जिला रैड क्रॉस सोसाइटी मंडी को एक एंबुलेंस वाहन भेंट किया । उन्होंने उपायुक्त कार्यालय परिसर में डीसी ऋग्वेद ठाकुर को एंबुलेंस की चाबी सौंपी। इसके उपरांत उपायुक्त ने इस एम्बुलेंस सेवा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस मौके अवनिंद्र सिंह ठकुराल के साथ उनके स्वजन भी मौजूद रहे।

ऋग्वेद ठाकुर ने इस जन उपयोगी भेंट के लिए अवनिंद्र सिंह ठकुराल का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह सेवा रोगियों को अस्पताल लाने लेजाने में बड़ी मददगार होगी। विशेषकर जिला के दूरदराज के क्षेत्रों में इससे लोगों को बड़ी सुविधा होगी तथा आपातकालीन स्वास्थ्य स्थितियों में जीवन रक्षा हो सकेगी।
उन्होंने अवनिंद्र सिंह ठकुराल के समाज सेवा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने पहले भी रैडक्रॉस सोसाइटी को एक शव वाहन भेंट किया था, जो कोरोना वायरस से हुई दुखद मौतों में शवों को शमशान पहुंचाने में बड़ा काम आया है।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल, जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओ.पी.भाटिया भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *