अस्पतालों में इमरजेंसी को देखते हुए मेडिकल बनाने की दी जाए छूट
प्रवक्ताओं को नियमित करने पर शिक्षक महासंघ ने सरकार का जताया आभार
शिमला, मई 04 – शिक्षा विभाग में उच्च शिक्षा निदेशालय की तरफ से 12 प्रवक्ताओं की सेवाओं को नियमित किया गया है। इस संबंध में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रदेश संगठन मंत्री पवन मिश्रा, प्रान्त अध्यक्ष श्री पवन कुमार , प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर, प्रान्त महामंत्री विनोद सूद, मिडिया प्रभारी दर्शन लाल सहित प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों ने सामूहिक रूप से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के साथ शिक्षामंत्री गोविन्द ठाकुर सहित शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा का आभार व्यक्त किया है।
प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने कोरोना की इमरजेंसी को देखते हुए सरकार और शिक्षा निदेशक से प्रवक्ताओं को मेडिकल बनाने के संबंध में छूट दिए जाने की मांग की । उन्होंने कहा कि परिस्थितियां सामान्य होने पर यह औचारिकता पूरी की जा सकती है। लिहाज़ा सभी प्रवक्ता नियमों के अनुसार पहले से ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कोरोना के चलते सरकारी हॉस्पिटल में पहले से ही भारी भीड़ है। ऐसी स्थिति में मेडिकल की छूट दी जानी चाहिए।