हिंदी के प्रचार एवं प्रसार हेतु समस्त स्टाफ को प्रयास करने हेतु किया प्रोत्साहित
1 min readहर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के मौके पर भा.कृ.अनु.प.-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय केंद्र, शिमला पर हिंदी चेतना मास, 2021 के अंतगर्त मनाये जा रहे हिंदी पखवाडे दिनांक 14.09.2021 से 30.09.2021 का शुभारम्भ टुटीकंड़ी फार्म पर आज दिनांक 14.09.2021 को 11:00 राजभाषा की प्रतिज्ञा अध्यक्ष , डॉ. कल्लोल कुमार प्रामाणिक से लेकर किया गया ।
आज के कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री मनीष कुमार, सहायक जनरल मैनेजर, कैनरा बैंक, शिमला तथा उनके साथ श्री शिव सिंह नेगी, मंडल प्रबंधक, कुमारी शशी, शाखा प्रबंधक एवं श्री अनुज कुमार, बैंक अधिकारी की मौजूदगी में इस केंद्र के प्रभारी डॉ. कल्लोल कुमार प्रामाणिक, प्रधान वैज्ञानिक की अध्यक्षता में हुई । डॉ. कल्लोल कुमार प्रामाणिक ने सबको स्वागत किया एबं हिन्दी दिवस के माहत्वो बताय! डॉ. प्रमाणिक तथा श्री मनीष कुमार ने अपने-2 विचार रखे तथा हिंदी के प्रचार एवं प्रसार हेतु समस्त स्टाफ को प्रयास करने हेतु प्रोत्साहित किया ।
उसके उपरांत मुख्य अतिथि की मौजूदगी में त्वरित टिप्पणी तथा श्रुतलेख प्रतियोगिताओं का आयोजन श्री सुनील कुमार गर्ग, सहायक एवं श्री बेग राम, प्रवर श्रेणी लिपिक के सहयोग से किया गया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. मधु पटियाल, वरिष्ठ वैज्ञानिक ने किया तथा डॉ. अरूण कुमार शुक्ला, प्रधान वैज्ञानिक तथा डॉ. संतोष वाटपाडे, वैज्ञानिक ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया । डॉ. धर्मपाल, प्रभारी टुटीकंडी फार्म एवं प्रधान वैज्ञानिक के धन्यावाद ज्ञापन के साथ आज के कार्यक्रम का समापन हुआ ।