निष्पक्ष मतदान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण, सुरक्षा के किये गये हैं पुख्ता इंतजाम: गज्जू
1 min readधर्मशाला, 4 अप्रैल: सहायक निर्वाचन अधिकारी हरीश गज्जू ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम धर्मशाला के लिये चुनाव प्रचार सोमवार को सायं 5 बजे थम जायेगा। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष मतदान करवाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 से बचाव की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। कोरोना महामारी के इस दौर में संक्रमण के रोकथाम के लिए विशेष व्यवस्था की गई है और राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना की जा रही है। उन्होंने कहा कि कि मतदान दलों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं खुद को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक सामान उपलब्ध करवाया गया है, ताकि संक्रमण मुक्त मतदान संपन्न हो सके।
हरीश गज्जू ने बताया कि 7 अप्रैल को मतदान के दिन कोरोना संक्रमित भी सायं 4 बजे के उपरांत अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकंेगे। उन्होंने बताया कि मतदान करने के इच्छुक कोरोना संक्रमित व्यक्ति मतदान केन्द्र में पहुंचने से पूर्व मतदान केन्द्र के प्रभारी को पूर्व जानकारी देंगे ताकि उचित व्यवस्थायें की जा सकें।