सभी पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर मौजूद , 30 अक्टूबर को मतदान के पूरे प्रबंध
1 min readकेलांग, 29 अक्टूबर– लाहौल-स्पीति जिले के सभी 92 मतदान केंद्रों तक पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि इन मतदान केंद्रों में 27 उदयपुर, 36 लाहौल और 29 स्पीति क्षेत्र में हैं। उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर को होने वाले मतदान के सभी प्रबंध पूरे हो चुके हैं।
मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होकर सायं 6 बजे तक चलेगा। मतदान की प्रक्रिया शुरू होने से पहले मॉक पोल की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में जाहलमा, रंगरिक और टशीगंग को आदर्श मतदान केंद्र के तौर पर स्थापित किया गया है। जबकि जिस्पा और क्युलिंग मतदान केंद्रों में महिला कर्मी अपनी चुनावी ड्यूटी का निर्वहन करेंगी।
उपायुक्त ने यह भी बताया कि हालांकि 30 अक्टूबर को मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम साफ रहेगा। इसके बावजूद यदि मौसम की परिस्थितियां बदलती हैं, तो ईवीएम को लाने के लिए हेलीकॉप्टर की सेवा के लिए भी आग्रह किया गया है।
उपायुक्त ने जिला के सभी मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।