Himachal Tonite

Go Beyond News

सभी रक्षा पैंशनरों को मार्च से किया जाएगा स्पर्श में माईग्रेट

1 min read

Image Source Internet

कुल्लू 05 फरवरी। रक्षा पैंशन संवितरण अधिकारी मंडी क्षेत्र ने सूचित किया है  कि मार्च, 2022 से सभी रक्षा पैंशनरों को स्पर्श में माईग्रेट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि  जिला रक्षा पैंशन संवितरण अधिकारी कार्यालय (डीपीडीओ) मंडी से पैंशन लेने वाले सभी रक्षा पैंशन धारक जिन्होंने अभी तक अपना आधार कार्ड , पैन कार्ड, ई-मेल आईडी एवं स्थाई मोबाईल नम्बर का विवरण इस कार्यालय में नहीं दिया है, वे एचओ नम्बर/ आर्मी नम्बर के साथ उपरोक्त दर्शाए गए दस्तावेजों का विवरण विभाग की ई-मेल आईडी कचकवउंदकपण्बहकं/दपबण्पद तथा दूरभाष नम्बर 01905-223498 या व्हाट्सऐप नम्बर 7989388302, 94187-22378, 8626865011, 8988130834 पर भेजना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *