अखिलेश पाठक राष्ट्रीय संयोजक के रूप में नियुक्त

भारत तिब्बत समन्वय संघ द्वारा राष्ट्र धर्म की अपार ऊर्जा समेटे हुए प्रखर और मुखर व्यक्तित्व वाले अखिलेश पाठक को जनपद शिमला प्रांत हिमाचल,राज्य हिमाचल प्रदेश से राष्ट्रीय संयोजक (प्रचार प्रभाग) का दायित्व प्रदान किया गया है। अत्यंत ऊर्जावान, लोकप्रिय, और ओजस्वी व्यक्तित्व के स्वामी श्री अखिलेश पाठक इससे पहले भारत तिब्बत समन्वय संघ में प्रचार प्रभाग में ही राष्ट्रीय सह संयोजक की भूमिका निभा रहे थे। इस अवसर पर सक्षम प्राधिकारियों और केंद्रीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए श्री अखिलेश पाठक ने कहा कि वे संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए पूरी ऊर्जा, तन्मयता और सक्रियता के साथ कार्य करेंगे। वहीं भारत तिब्बत समन्वय संघ के केंद्रीय संयोजक श्री हेमेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने अखिलेश पाठक को शुभकामनाएं दी और उनके संगठन के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए सदैव तत्पर रहने की आशा जाताई।