और विषय के साथ HAS में अब परखी जायेगी AI
1 min read
शिमला, जून 28 – हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) परीक्षा में वर्ष 2023 से आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस, आईटी और कंप्यूटर का ज्ञान भी परखा जाएगा। इस वर्ष होने वाली एचएएस की परीक्षा के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं होगा। बता दें आयोग ने विभिन्न श्रेणियों के 29 पदों की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों से 14 जुलाई तक आवेदन मांगे हैं। आयोग की बेवसाइट पर इसके लिए लिंक जारी किया गया है। एचएएस श्रेणी में सात पद भरे जाएंगे। राजस्व विभाग में तहसीलदार के 14, ग्रामीण विकास विभाग में बीडीओ के पांच और कोष एवं लेखाकार विभाग में तीन पद ट्रेजरी अधिकारी के भरे जाएंगे।
यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) की तर्ज पर राज्य लोकसेवा आयोग सिलेबस में बदलाव करने में जुट गया हैं जिसके चलते राज्य लोकसेवा आयोग बदलाव के लिए विषय विशेषज्ञों से राय ले रहा है। ऐसे विषयों को भी भर्ती परीक्षा से हटाने की तैयारी है, जिनकी महत्ता अब कम हो गई है। बीते कई वर्षों से एचएएस परीक्षा के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अब बदलते परिवेश के बीच आयोग ने सिलेबस में बदलाव करने का फैसला लिया है।