हाई कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ता पर शारीरिक शोषण का आरोप

Image Source Internet
शिमला, 03 दिसम्बर : प्रदेश हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे एक अधिवक्ता पर दुष्कर्म करने का आपरो लगने का मामला सामने आया है। शिमला की एक युवती ने उस पर आरोप लगते हुए बोला है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाए और फिर शादी करने से साफ़ इंकार कर दिया।
जानकारी अनुसार युवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि बीते वर्ष 2020 के अक्तूबर महीने में एक ज्योतिषी ने अधिवक्ता के रूप में प्रैक्टिस कर रहे मोहन के साथ उसके विवाह प्रस्ताव का सुझाव दिया और उसका मोबाइल नंबर भी साँजा किया था। बात होने के बाद मोहन उससे मिला और उसने उससे शादी करने का वायदा किया। युवती के बताया कि इसी साल 23 जनवरी को उन्होंने मोहन का जन्मदिन एक साथ मनाया और मोहन ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए तथा उसके बाद वह उसका शारीरिक शोषण करता रहा। कुछ समय बाद जब उसने शादी के बारे में पूछा, तो उसने उससे शादी करने से साफ इनकार कर दिया।
पीड़िता की शिकायत पर ढली पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध आइपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।