शिमला: कॉलेजों में आज थम जाएगी आवेदन प्रक्रिया
हिमाचल प्रदेश के कॉलेजों में स्नातक डिग्री कोर्स के प्रथम वर्ष की आवेदन प्रक्रिया मंगलवार को थम जाएगी लेकिन अभी तक स्पोर्ट्स, सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के आरक्षण पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। ऑनलाइन आवेदन का मंगलवार को आखिरी दिन है। बुधवार को तय किए प्रवेश शेड्यूल के अनुसार पहली प्रवेश मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी लेकिन अभी तक सरकार और विवि प्रशासन यह तय नहीं कर पाया है कि खेल, सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए कितनी सीटें आरक्षित होंगी।
प्रदेश के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस संजौली कॉलेज के साथ जिले के बड़े डिग्री कॉलेजों में मेरिट आधार पर प्रवेश दिया जाता है। आरक्षण को कैसे लागू किया जाएगा, इसको लेकर स्थिति स्पष्ट न होने से कॉलेज मेरिट लिस्ट तैयार नहीं कर पाएंगे। इसलिए कॉलेजों को सरकार और विवि प्रशासन के आदेशों का इंतजार करना होगा। सभी कॉलेजों ने पहले की तरह से स्पोर्ट्स, कल्चरल कोटा के तहत आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस बार ईडब्लूएस श्रेणी के छात्रों ने भी आवेदन किए हैं लेकिन उन्हें सीटें तभी मिल पाएंगी जब सरकार, शिक्षा विभाग और यूनिवर्सिटी आरक्षण को लागू करने को लेकर कोई फैसला लेंगे।