जिला में सभी जगहों पर, सभी स्थलों पर कड़ाई से हो कोविड-19 नियमों की अनु पालना, जिला टास्क फोर्स की बैठक में डीसी के अधिकारियों को निर्देश
1 min read
????????????????????????????????????
कुल्लू 25 जुलाई- जिलाधीश आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिला के पर्यटन स्थलों पर सैलामी और स्थानीय लोग कोविड उपयुक्त व्यवहार की अनुपाल ना को लेकर बेपरवाह दिखाई दे रहे हैं। कोरोना संकट के दौर में इस प्रकार की लापरवाही चिंताजनक है। वह गत दिवस जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने जिला के सभी एसडीएम तथा खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 के नियमों की प्रत्येक स्तर पर अनुपालना सुनिश्चित बनाने के लिए नेहरू युवा केंद्र, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा महिला व युवक मंडल जैसे समूहों को जागरूकता अभियान से जोड़कर उन्हें सक्रिय बनाया जाए। इसके साथ साथ स्थानीय लोगों को भी कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार से जुड़ी सूचना, शिक्षा व संप्रेषण गतिविधियों में सम्मिलित किया जाए।
आशुतोष गर्ग ने जिला के सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को नियमित तौर पर सैंपलिंग की लोकेशन को संबंधित एसडीएम व खंड विकास अधिकारियों से सांझा करने को कहा। उन्होंने कहा कि एसडीएम व खंड विकास अधिकारी संबंधित क्षेत्रों में आईईसी गतिविधियां आयोजित करें ताकि अधिक से अधिक लोग कोविड-19 के टेस्ट के लिए आगे आएं। उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सैंपलिंग को बढ़ाया जाए जिससे लक्ष्य को हासिल किया जा सके। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों से कहा कि वह पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों को सेंपलिंग के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करें। उपायुक्त ने कहा हालांकि टेस्टिंग पहले से अधिक की जा रही है लेकिन संयुक्त प्रयासों से 50- 50 अनुपात के लक्ष्य को हासिल करना जरूरी है।
आशुतोष गर्ग ने कहा कि श्रावण माह के दौरान जिला में धार्मिक गतिविधियों में काफी बढ़ोतरी हो जाती है और इस दौरान कोविड-19 के नियमों की पालना सुनिश्चित करवाना सभी के लिए अनिवार्य है।