जिला के कोविड अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में बिस्तर व आक्सीजन उपलब्ध मुख्य चिकित्सा अधिकारी

मंडी 20 अप्रैल: मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि जिला में कोरोना के बढ़ते सक्रमंण को लेकर जिला में पूरी तैयारियां हैं । उन्होंने बताया कि जिला में पर्याप्त मात्रा में बिस्तर तथा आक्सीजन उपलब्ध हैं । उन्होंने बताया कि कोरोना की यह लहर पहले से अधिक भयानक है तथा इसके लक्षण पहले से अधिक है । उन्होंने नए लक्षण में खांसी, जुखाम, बुखार के साथ डायरिया, कम सुनाई देना व आंखों में जलन व दर्द के लक्षण देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि युवाओं व बच्चों में भी नए संक्रमण के लक्षण मिल रहे हैं । उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे घबरायें न बल्कि सावधानी के साथ सर्तक रहें ।
जिला में सात कोविड केयर सैंटर