कौल सिंह के भांजे की मौत का कारण बने शराबी दोस्त
पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर के भांजे की हुई मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने खुलासा करते हुए कहा है कि ट्रेक करने गए युवकों की हादसे में मौत नहीं बल्कि हत्या हुई थी। दोस्त हेमराज ने शराब के नशे में उसे पहाड़ से धक्का दे दिया था।
पहले ये अपडेट आई थी सामने:
दरअसल, विगत 26 जून की रात पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर का भांजा प्रवीण कुमार अपने तीन अन्य दोस्त पवन कुमार, कृष्ण कुमार और हेमराज के साथ ट्रेकिंग करने पराशर लेक गया हुआ था। जहां प्रवीण (30 वर्ष) और पवन (32 वर्ष) की मौत हो गई।
जिंदा बचे दो अन्य दोस्त कृष्ण कुमार और हेमराज ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि प्रवीण, पवन और कृष्ण शौच करने बाहर गए थे। उस दौरान पहाड़ी से फिसलकर तीनों नीचे खाई में गिर गए। जिसमें कृष्ण जिंदा बच गया और अन्य दोनों की मौत हो गई।
घटना के दो महीने बाद अब कृष्ण कुमार और दोनों मृतकों के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उस दिन हेमराज ने तीनों को धक्का दिया था जिसमें प्रवीण और पवन की मौत हो गई थी।
चारों दोस्तों ने जमकर पी थी शराब:
हादसे की अपडेट होने के बाद यह मामला बंद हो गया था। लेकिन अब कृष्ण कुमार के बयान ने इस केस को फिर से ओपन कर दिया है। वहीं, मामले में धारा 302 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर यही सामने आ रहा है कि उस दिन चारों ने शराब पी और उसके बाद इनके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद ही यह सारा घटनाक्रम हुआ है। हालांकि, मामले की फिर से हर बिंदु को ध्यान में रखते हुए जांच की जाएगी