परवाणू-शिमला फोरलेन पर सेब से लदे ट्रक ने निजी बस पलटे, 25 घायल
1 min read
सोलन – हिमाचल के सोलन जिले में आज परवाणू-शिमला फोरलेन पर जाबली के पास एक बड़ा हादसा हुआ। हादसे के दुरान सेब से लदे ट्रक ने एक निजी बस को टक्कर मार दी जिसके कारण दोनों वाहन सड़क पर पलट गए। हादसे के दौरान 25 लोग घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी धर्मपुर पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायलों को एम्बुलेंस की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल शिफ्ट किया गया है।
बताया जा रहा है कि शिमला की तरफ से चंडीगड़ जा रहे सेब से लदे ट्रक की ब्रेक फेल हो गई थी और वह ट्रक से आगे जा रही की बस से जा टकराया। जिस वजह से ट्रक व बस दोनों ही सड़क में पलट गए।

