Himachal Tonite

Go Beyond News

चिड़गांव में महिला के मुंह पर फैंका एसिड, 2 गिरफ्तार

1 min read

रोहड़ू : पुलिस थाना चिड़गांव के तहत बिहार मूल के 2 परिवारों में हुई बहसबाजी पहले लड़ाई-झगड़े पर आई, फिर एसिड अटैक तक पहुंच गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिहार मूल का सूरज चिड़गांव में सुनार की दुकान चलाता है तथा बीते दिन उसके मामा का लड़का जब रोते हुए उसके पास आया तो उसने रोने का कारण पूछा। लड़के दीपक ने कहा कि पड़ोस में रहने वाले परशुराम जो बिहार मूल का ही व्यक्ति है, उसने उसे थप्पड़ मारा। इस पर जब सूरज परशुराम के क्वार्टर में यह पूछने गया कि उसने लड़के को थप्पड़ क्यों मारा तो नशे में धुत्त परशुराम और उसका साथी राकेश के बीच पहले थप्पड़ मारने को लेकर बहस हुई और इस बीच शोर सुनकर सूरज की चाची रानी देवी भी वहां आई तथा दोनों तरफ से खूब बहसबाजी व गाली-गलौच हुआ तभी परशुराम ने रानी देवी के मुंह पर एसिड फैंक दिया, जिसमें उसे काफी जख्म हुए हैं।

सूरज ने कहा कि उसकी बाजू पर भी एसिड गिरा है, जिससे उसकी बाजू में जख्म हुए हैं। डीएसपी रोहड़ू चमन लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने एसिड फैंकने वाले दोनों आरोपियों परशुराम व राकेश को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एसिड अटैक की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *