Himachal Tonite

Go Beyond News

एबीवीपी आरकेएमवी इकाई ने प्रधानाचार्या को सौंपा ज्ञापन

1 min read

04 अक्टूबर -हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी की वजह से लगभग 2 वर्ष बाद महाविद्यालय को खोला गया हैं। टीकाकरण के पश्चात कोरोना महामारी के बचाव हेतु जारी निर्देश और मापदंडों के साथ महाविद्यालय खोलने के निर्णय का विद्यार्थी परिषद स्वागत करती है। महाविद्यालय खोलने के पश्चात भारी संख्या में छात्र परिसर में पहुंच रहे हैं।

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आरकेएमबी इकाई द्वारा प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा गया यह ज्ञापन महाविद्यालय की कई परेशानियों को प्रशासन के समक्ष रखने के लिए दिया गया

इकाई अध्यक्ष नेहा पंडित ने बताया कि जहाँ लगभग 2 वर्ष बाद महाविद्यालय खोले गए हैं लेकिन अभी तक कोरोना पूरी तरह से अभी गया नहीं है और हमें सावधानी बरतने की आवश्यकता है उधर दूसरी ओर अगर हम देखे तो विद्यार्थियों की पढ़ाई पर भी इसमे बहुत असर हुआ है इसलिए सम और विषम संख्या के आधार पर छात्रों को बुलाया जाए ताकि इस महामारी के दौर में छात्रों की पढ़ाई भी सुचारू रूप से चले | नेहा ने बताया कि महाविद्यालय में पार्किंग की व्यवस्था ना होने के कारण सभी अपने वाहन महाविद्यालय के परिसर में ही खड़ा किया जा रहा है जिससे छात्राओं को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

इकाई की सचिव हर्षिता ने कहा कि शौचालय की उचित व्यवस्था होनी चाहिए ताकि छात्राओं को परेशानी का सामना ना करना पड़े, साथ ही महाविद्यालय की नयी बिल्डिंग का कार्य भी जल्दी ही पूरा किया जाए ताकि सभी को सुविधा प्रदान की जा सके |

नेहा ने कहा कि अगर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा हमारी माँगों को जल्द से जल्द नहीं माना गया तो तो विद्यार्थी परिषद उग्र प्रदर्शन करेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *