Himachal Tonite

Go Beyond News

एबीवीपी एचपीयू इकाई ने कुलपति को सौम्पा ज्ञापन

14 जनवरी 2022

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने आज दिनांक 14 जनवरी 2022 को विभिन्न छात्र मांगो को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौम्पा | विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन के माध्यम विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि प्रशासन इन सभी मांगो को जल्द पूरा करे |

इकाई अध्यक्ष आकाश नेगी ने कहा कि की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्त्ता आज दोपहर कुलपति महोदय से उनके ऑफिस में मिले | उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता पिछले कुछ दिनों से लगातार विश्वविद्यालय छात्रावासों में रहने वाले छात्रों की मांग को लेकर प्रशासन के अधिकारियों से मिल रहे हैं |आकाश ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने करोना के बढ़ते हुए मामलों का हवाला देकर विश्वविद्यालय छात्रावासों को बंद करने का आदेश जारी किया है | लेकिन पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में हुए भारी हिमपात के कारण पर्वतीय इलाकों के सड़क मार्ग अवरुद्ध हुए हैं | सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण छात्र अपने घरों को वापिस नहीं जा सकते हैं उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि जो छात्र अभी विश्वविद्यालय छात्रावासों में रह रहे हैं उन्हें हॉस्टल में रहने दिया जाए | आकाश ने कहा कि हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के लिए प्रशासन डबल वैक्सीनटेड होना अनिवार्य कर सकता है | अन्य मांगो को कुलपति के समक्ष रखते हुए आकाश ने कहा कि इंस्पायर स्कॉलरशिप जिन छात्रों को मिली है उन सभी छात्रों को पीएचडी में प्रवेश मिले | हम देखते हैं कि विश्वविद्यालय प्रशासन इंस्पायर स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाले छात्रों के साथ काफी सौतेला व्यवहार कर रहा है | कुछ विभागों ने इंस्पायर स्कालरशिप प्राप्त करने वाले छात्रों को पीएचडी में प्रवेश दिया है ज़ब कि कुछ विभागों द्वारा छात्रों को पीएचडी में प्रवेश नहीं दिया गया है तो ऐसे में विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि सभी इंस्पायर स्कालरशिप प्राप्त करने वाले छात्रों को पीएचडी में प्रवेश दिया जाए | अपनी तीसरी मांग को कुलपति के समक्ष रखते हुए आकाश ने कहा कि विश्वविद्यालय के पिंक पैटल पर निर्मित कामधेनु कैंटीन के अंदर भोजन के दाम उचित रखे जाए एवं भोजन की गुणवत्ता में सुधार किया जाए ताकि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला प्रत्येक छात्र वहां पर भोजन कर सके | उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद यह उम्मीद करती है कि विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द इन सभी छात्र मांगो को पूरा करेगा |

साथ ही साथ उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द प्रशासन उनकी मांगो को नहीं मानता है तो आने वाले समय में प्रशासन को विरोध का सामना करना पड़ेगा जिसके लिए प्रशासन स्वंय जिम्मेदार होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *