Himachal Tonite

Go Beyond News

एबीवीपी एचपीयू ने परीक्षा नियंत्रक एवं मुख्य छात्रपाल को सौम्पा ज्ञापन

1 min read

07 फरवरी 2022 -अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने आज दिनांक 07 फरवरी 2022 को विभिन्न छात्र मांगो को लेकर परीक्षा नियंत्रक एवं मुख्य छात्रपाल को ज्ञापन सौम्पा | विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन के द्वारा प्रशासन से मांग कि छात्रों से संबंधित इन विभिन्न मांगो को प्रशासन जल्द पूरा करे |

यूजी, पीजी परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को आगे बढ़ाने की उठाई मांग
इकाई अध्यक्ष आकाश नेगी ने बताया कि आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अपनी मांग को लेकर परीक्षा नियंत्रक से मिले | अपनी मांग को लेकर आकाश ने कहा कि आजकल विश्वविद्यालय में फाइनल एग्जाम के ऑनलाइन फॉर्म भरने का दौर चला है लेकिन हम देखते हैं कि अभी भी सैंकड़ो छात्रों की लॉगिन आईडी अभी तक नहीं खुल रही है जो कि प्रशासन की खामियों को दर्शाती है | लॉगिन आईडी नहीं खुलने के कारण छात्र अपने एग्जाम फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं | इसमें तकनीकी खामियां होने के कारण इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ता है जो कि छात्रों के साथ सरासर अन्याय है | इसीलिए विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जो कि 7 फरवरी है उसे आगे बढ़ा दिया जाए ताकि सभी विद्यार्थी अपना परीक्षा फॉर्म भर पाए |

हॉस्टल से सम्बंधित मांगो को लेकर मुख्य छात्रपाल को सौम्पा ज्ञापन

इकाई अध्यक्ष आकाश नेगी ने कहा कि हॉस्टल में रहने वाले छात्रों की मांगों से सम्बंधित ज्ञापन भी विद्यार्थी परिषद ने मुख्य छात्रपाल को सौम्पा. अपनी मांगो को विस्तारपूर्वक बताते हुए आकाश ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को सभी छात्रों के लिए अब हॉस्टल खोल देने चाहिए | आकाश ने कहा कि विश्वविद्यालय में पढ़ाई का दौर अब जल्द ही सुचारु रूप से शुरू होने वाला है | छुट्टियां समाप्त होने के कारण अब सभी छात्र धीरे धीरे विश्वविद्यालय में पढ़ाई के लिए लौटने लगे हैं तो ऐसे में जो छात्र हॉस्टल में रहते हैं तो उनको भी अब हॉस्टल में रहने की अनुमति दी जाए | अपनी दूसरी मांग को लेकर आकाश ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने छुट्टियों के दौरान हॉस्टल में रहने वाले छात्रों से 1500 रूपए हॉस्टल मैस चार्ज के रूप में लिए थे | लेकिन कोविड के केस बढ़ने के कारण प्रशासन ने हॉस्टल बंद करने के आदेश जारी किए थे | जिसके कारण अधिकतर छात्र अपने घरों को लौट गए थे | तो उन छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि जिन भी छात्रों से हॉस्टल मैस चार्जेज लिए थे या तो उन्हें उनके रूपए वापिस किए जाए या अगले महीने के मैस चार्जेज के रूप में एडजस्ट किया जाए | आकाश ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का स्पष्ट मत है कि छात्र हितों के खिलवाड़ नहीं होना चाहिए |

आकाश ने कहा कि विद्यार्थी परिषद आशा करती है कि विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द उनकी इन मांगों को पूरा करेगा |

साथ ही साथ उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए भी कहा कि अगर जल्द से जल्द इन छात्र मांगो को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में प्रशासन को विरोध का सामना करना पड़ेगा जिसके लिए प्रशासन स्वंय जिम्मेदार होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *