अभिनव और हिमांशु ने खोजा पानी बचत का माइक्रो कंट्रोलर
1 min read
कांगड़ा, जून 28 : आने वाले समय में पाणी की कमी को देखते हुए राजीव गांधी राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय (आरजीजीईसी) नगरोटा बगवां के दो छात्रों अभिनव धीमान और हिमांशु राणा ने ऐसा माइक्रो कंट्रोलर ईजाद किया है जो पानी व्यर्थ बहनें से बचाने वाला हैं।
बता दें की यह माइक्रो कंट्रोलर में चार मोड में काम करेगा। सामान्य मोड में नल से पानी आम नलों की तरह ही आएगा। टाइमिंग सेट करने के बाद दूसरे मोड में नल के नीचे रखी गई पानी की बाल्टी भरने के बाद ओवरफ्लो नहीं होगी। तीसरे मोड में नल से सुविधा के अनुसार पानी लिया जा सकेगा। चौथा मोड पानी की टाइमिंग से संबंधित है। इसे ऑन करने पर आप टाइमिंग के हिसाब से नल को ऑन और ऑफ कर सकते हैं।
इन छात्रों ने इस उपकरण का पेटेंट भी अपने नाम करवा लिया है।