Himachal Tonite

Go Beyond News

जय राम ठाकुर को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाए रखने पर आप ने कसा तंज

1 min read

11 अप्रैल 2022.

* कहा आप के खुलासे के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष को देना पड़ा बयान: गौरव शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता, आप

भाजपा को सता रहा आम आदमी पार्टी का डर,कार्यकर्ताओं के घरों में चिपका रहे सदस्यता के टैग: गौरव शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता, आप*

शिमला

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हुई भाजपा की रैली पर आम आदमी पार्टी का जुबानी हमला लगातार जारी है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा सीएम जयराम ठाकुर को 2022 विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का चेहरा बनाए रखने पर आप ने तंज कसा है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा हिमाचल सरकार के सीएम को बदलने के खुलासे के बाद भाजपा को अंतिम समय में अपना निर्णय बदलना पड़ा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा की शिमला रैली से पहले ही यह खुलासा कर दिया था कि बीजेपी के निराशा भरे रहे साढ़े चार के कार्यकाल के बाद अब सीएम जयराम को हटाकर अनुराग ठाकुर को सीएम बनाने जा रही है लेकिन भाजपा को अपनी हार निश्चित देखकर अब bjp के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीएम न बदलने का फैसला लिया है और जयराम को ही विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का चेहरा बनाया है. उन्होंने कहा भले ही BJP अपना चेहरा बदले या न बदले लेकिन प्रदेश की जनता ने हिमाचल से चेहरा बदलने की ठान ली है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल और पंजाब में हो रहे विकासकार्यों को देखते हुए प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि 2022 में प्रदेश में आम आदमी पार्टी की भारी बहुमत सरकार बनानी है. उन्होंने कहा कि आप, वह सरकार है जो आम आदमियों के लिए काम करती है और एक आम आदमी ही प्रदेश का नेतृत्व करेगा.

उन्होंने कहा कि भाजपा का भले ही यह आंतरिक मामला है कि सीएम का चेहरा बदलना है या नहीं लेकिन अपनी पार्टी की हार देखकर और कार्यकर्ताओं के छिटकने के डर से भाजपा शीर्ष नेतृत्व अपना सीएम नहीं बदल पाई. प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि जैसे – जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे- वैसे भाजपा को डर सता रहा है कि कहीं कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में न जाएं कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए कार्यकर्ताओं के घरों में टैग लगाए जा रहे हैं जिससे साफ और स्पष्ट पता चलता है कि भाजपा आम आदमी पार्टी से कितनी डरी हुई है.उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल में प्रदेश की जनता से भाजपा ने धोखा किया है. सिर्फ जुमले के अलावा आम जनता के हितों से खिलवाड़ किया है जिसका नतीजा आने वाले विधानसभा चुनावों में देखने को मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *